— गृहमंत्री कटारिया ने कहा, ‘अगले चरण में होगा आयड़ का सौंदर्यीकरण’ उदयपुर । गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को आयड़ पुनरुद्धार अभियान के तहत पहले चरण में हुए सफाई कार्य का अवलोकन किया। सफाई के पश्चात आयड़ का मूल स्वरुप देखकर कटारिया ने खुशी जाहिर करते हुए दूसरे चरण इसके सौंदर्यीकरण की बात कही। …